लड़कों का एटीट्यूड सोच, व्यवहार और दृष्टिकोण को दर्शाता है। एक सही और सकारात्मक रवैया दूसरों के साथ संवाद को सुगठित करता है और संबंधों को विकसित करता है। कई बार लड़के अपने रवैए में ढीलापन दिखाते हैं और आपसी संबंधों में असभ्य या उदासीन भाव दिखा सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लड़के अपनी स्वतंत्रता को अधिक महत्व देते हैं और दूसरों की भावनाओं को कम महत्व देते हैं। इसके परिणामस्वरूप, वे समय-समय पर बदलते मूड के कारण अपने व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं। इसी ताने-बाने को हमने जबरदस्त शायरी एटीट्यूड, Attitude Shayari Status में पिरोया है।
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड | Attitude Shayari Status 2023
खेल रखे हैं हमनें
उसूलों पर जिंदगी जीने वाले में हूं परमिजाज दुनिया से अलग पाल रखे हैं हमनेमंझा हुआ खिलाड़ी हूं नए दौर का मगरपुराने से पुराने खेल अजी खेल रखे हैं हमने
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड | Attitude Shayari Status 2023
लगता है
बेशुमार चर्चा रहता है
बुराइयों का मेरे आजकल
लगता है महफिलें अब जाम से नहीं
मेरे नाम से चलती है
Buraiyon Ka mere aajkal
Lagta hai mahfile ab jaam se nahin
Mere Naam se chalti hain
***
खतरनाक एटीट्यूड हिंदी शायरी-
अनजान हो रखे हैं
यूं तो लोगों ने मुझमें
बहुत ऐब ढूंढ रखे हैं।
मगर तुझे चाहने के हुनर से मेरे
वे अनजान हो रखे हैं।
kai abb dhundh rakhe hain
Magar tujhe chahane ke hunar se mere
ve anjaan ho rakhe hain
लड़कों की एटीट्यूड शायरी-बेवजह
वजह से नहीं बेवजह किया करेंगेकिसी ना किसी बात पर जिरह किया करेंगेअच्छी नहीं लगती है अब तनहाइयां हमकोकि जंग कर-कर के सबसे सुलह किया करेंगे
अंधेरों को भांप, चिराग जला लेता हूं
दुश्मनों को उनकी औकात याद दिला देता हूं
Dushmanon ko unki aukat
Bindas Attitude shayari in Hindi
हम वो बादशाह हैं
हम वो बादशाह हैंजो खास मिजाज रखते हैंलहू बहाते हैं गुस्ताखों कापर कुछ रिवाज़ रखते हैं।कलम कर देते हैं सिर उनकाजो आस्तीन में छुपाए फिरते हैं खंजरपर बख्श देते हैं जिंदगी उनकीजो हमारे रुतबे का लिहाज रखते हैं।।
बेस्ट एटीट्यूड बिंदास शायरी-
बेस्ट एटीट्यूड व्हाट्सएप शायरी/ स्टेटस/ कोट्स
जब-जब हवाओं ने रुख बदला हैतब-तब आग ने अपनी फितरत बदली हैजलाकर खाक कर डाला है उसी कोजिसने भी इससे खेलने की बदनीयत रख ली है