जिन्दगी के दो पहलू होते है एक अच्छा और एक बुरा। जिन्दगी को अगर हम सही नज़रिए से देखे तो जिंदगी अच्छी है, और गलत नज़रिए से देखे तो जिंदगी दुख, दर्द और मुश्किलों से भरी है। कहीं परिवार में बातें हैं ,कहीं दोस्तों के बीच बातें हैं, कहीं इंसान प्यार में बातों को लेकर फंसा हुआ है। हर तरफ बातें ही बातें हैं जो हमें अपनों के साथ जोड़ती भी है और तोड़ती भी हैं। जिंदगी के रिश्तो के बीच बुनी बातों को हमने जिंदगी की बातों पर खूबसूरत हिंदी ग़ज़ल | Khubsurat Baatein Gazal में उतारा है। आशा है आप इससे जुड़ाव महसूस करेंगे
जिंदगी की बातों पर खूबसूरत हिंदी ग़ज़ल
Khubsurat Baatein Gazal
बात करना बंद
हम मशरूफ हो आदतन, तो फिर बात करना बंद
संग कांटे लगे दामन, फिर बात करना बंद
हमारी सच्ची सुथरी आदतन, तो बात करना बंद
सुलगने लगे हैं घर-आंगन, और बात करना बंद
वो भी गवाह हैं अभागन, कि अब बात करना बंद
…..अनु-प्रिया
hum mashruf ho aadatan, to phir baat karana band
sang kaanṭe lage daaman, phir baat karana band
hamari sachchi suthari aadatan, to baat karana band
sulagane lage hain ghar-aangan, aur baat karana band
दोस्ती पर खूबसूरत कविता/गजल
ऐसे यार से लगते हो
दोस्ती पर खूबसूरत गजल
दोस्तो ! आज की ब्लॉग पोस्ट जिंदगी की बातों पर खूबसूरत हिंदी ग़ज़ल | Khubsurat Baatein Gazal पढ़ने के लिए धन्यवाद। हम आशा करते है कि आप सभी को यह शायरियां पसंद आई होगी। इन शायरियो को आप अपने जिगरी दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे-Facebook ,Twitter, Instagram ,WhatsApp इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं इस पोस्ट के बारे में आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। इन सभी गजलों में कौन सी आपको सबसे ज्यादा पसंद आई , हमें अवश्य लिखें। आपका सहयोग हमें निरंतर काम करने की प्रेरणा देता रहेगा। हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए फिर से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏