नवंबर 2016 की नोट बंदी के लगभग साढ़े 6 साल पश्चात अब 2000 के नोट पर आरबीआई एक्शन लेने जा रही है और 30 सितंबर 2023, तक ही 2000 रुपए को वैधता प्रदान की गई है। इसके पश्चात यह चलन से बाहर हो जाएंगे। पिछली वाली नोट बंदी से नोट बदली तक का सफर हमने अपनी कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया है। आशा है आप सभी को अनुप्रिया द्वारा लिखी गई कविताएं 2000 के नोट पर कविता | नोट 2000 का | 2000 note ban Poem अवश्य पसंद आएंगी।
2000 के नोटबंदी पर हिंदी कविता-
Curfew लगा है-(1)
Rs 2000 Note Ban
सब circulation में है ,मुझ पर curfew लगा है
मुझ पर action पर action, सबका rescue लगा है
सिर आंखों पर बिठाया था देशवासियों ने
बन बैठा सम्राट अचानक नकदी खजाने का
मैं जवान था रंग रूप से, शौकिया भी नए जमाने का
500-1000 के मंत्रीगण मेरी शान-ओ-शौकत से जलते थे
पर मुझसे छोटे कद में थे ,कर क्या भी वे सकते थे
घर की गृह लक्ष्मियों ने भी पूजा कर मुझको मान दिया
लक्ष्मी गणेश जी की पूजा में शामिल करके सम्मान दिया
रोली, अक्षत, टीका कर बीड़ा भी अर्पण कर डाला
बड़ी प्रतिष्ठा, आदर के संग लॉकर में फिर रख डाला
अपनी गुलाबी रंगत देख मन ही मन में इतरा बैठा
इज्जत-ताकत देख औरों से फिर कतरा बैठा
भ्रम में था कि वक्त ये मेरा बस मेरी मुट्ठी में है
इल्म नहीं था हर कागज की मुस्तकबिल भट्टी में है
हालत यह हो गई कि एक दिन बोझ बन गया सबके ऊपर
सब मुझसे ही कतरा बैठे, राजी न होता कोई लाने को घर
गले कहीं ना पड़ जाऊं, सो मुझसे आंख चुरा बैठे, 200,500,1000 सारे , हालत पर मेरी मुस्कुरा बैठे
मुझ कुरकुरे, कड़क नगीने को पहले observe में रख डाला
पहले preserve अलमारी में था, अब Reserve में रख डाला
नोट 2000 का मैं अब, सबकी आंख में चुभता हूं।
कुछ दिन और सांस ले लूं, फिर रुखसत हो चलता हूं।
सब attraction में हैं, मुझ पर argue लगा है
अरे बाबू सब fashion में हैं, मुझ पर taboo लगा है
सब circulation में है ,मुझ पर curfew लगा है
मुझ पर action पर action, सबका rescue लगा है