- Break up Shayari in Hindi
- ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
- Breakup Status
- Sad Breakup Shayari in Hindi with Images
- ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी
- Dil Todne Wali shayari
- ब्रेकअप वाली शायरी
रब जाने किस मोड़ पर खड़े हैं
इधर हम अड़े हैं, उधर वह अड़े हैं
Idher ham ade hain, udher wah ade hain
***
Breakup Shayari in Hindi with Images
उनका बयान लफ्ज़ों में नहीं उतार सकते
बड़ी खामोशी के साथ ‘I Love You’ कहा उन्होंने
Unka bayan lafjon mein Nahin utaar sakte
Bade khamoshi ke sath ‘I Love You’ Kahan unhone
***
ब्रेकअप फोटो
दर्द बेहिसाब है कि मोहब्बत की हद नहीं
कांटो संग खेलना फूलों की तो जिद नहीं
Dard behisaab hai Ki Mohabbat Ki had Nahin
kanto sang khelna phoolon Ki to jid Nahin
***
ब्रेकअप वाली शायरी
किसी को Strong लगते हैं
किसी को Young लगते हैं
पर Voting करके देख लो अगर
तो ज्यादातर को Wrong लगते हैं
किसी को Strong लगते हैं
किसी को Young लगते हैं
पर Voting करके देख लो अगर
तो ज्यादातर को Wrong लगते हैं
***
Sad Shayari Breakup in Hindi
ऊपर-ऊपर से हंसता मुखड़ा हो रखा हूं
कोई झांककर देखें अंदर तो टुकड़ा-टुकड़ा हो रखा हूं
Upar-upar Se hansta mukhda Ho Rakha hun
Koi jhank kar dekhen andar to tukra-tukra Ho Rakha hun
***
ब्रेकअप शायरी boy
तन्हाइयों में डूबती शाम हो चली
जाम भी एक के बाद एक तेरे नाम हो चली
Tanhaiyon mein dubti Sham Ho Chali
Jaam Bhi Ek ke bad Ek Tere Naam Ho Chali
***
महफिल में आज भी हम
बड़े अदब के साथ बुलाए जाते हैं
शमां की जगह उसकी याद में
दिल जलाए जाते हैं
Bade adab ke sath bulaye jaate Hain
Sama ki jagah uski yaad mein
Dil jalaye jaate Hain
Breakup Status for boyfriend
अपनी जिंदगी में चैन-ओ-बसर कहां
औरों की खैर-ओ-खबर खूब रखते हैं हम
Apni jindagi mein Chan-o-Basar Kahan
Auron Ki Khair-o-khabar khoob rakhte Hain ham
***
उम्मीदें तो कहेंगीइंतजार और करबेफिक्री कहेगीधुंए में उड़ाबस यारअब प्यार मत कर
वह मेरे दिल का हाल बुरा करसबका हाल-चाल पूछते बहुत हैंकह दो हंसकर यही बाततो यार रूठते बहुत हैं
***
ब्रेकअप शायरी Girl
मेरे खोए हुए लम्हों का हिसाब नहीं देंगे वो
कहते हैं कि मेरे पास तुम्हारा कुछ भी नहीं
Mere khoe Hue lamhon ka hisab Nahin denge vo
Kahate Hain Ki mere pass tumhara kuch Bhi Nahin
***
मन्नतों में कल तक जिन्हें मांगा करते थे
बड़ी खामोशी के साथ जिनको चाहा करते थे
कुबूल कर ली है हमने उनकी रुसवाईयां
जिनके हो जाने के ख्वाब प्यार से सजाया करते थे
Badi khamoshi ke sath jinko chaha karte the
Qubool kar Li Hai Humne unki rusvaiyan
Jinke Ho Jaane Ke Khwab Pyar Se sajaya karte the
***
इश्क की गहराई नापी नहीं जाती
दर्द की तनहाई मापी नहीं जाती
हिम्मत है तो पूरा मुझ जैसा बन कर दिखा
ऊपर-ऊपर से की किसी की copy नहीं जाती
बहुत तकलीफ देता है उनका रवैया कभी-कभीअच्छे से जानते हुए भी अजनबी से हो जाते हैं
जख्मों का क्याएक न एक दिन भर जाएंगेपर उन यादों का क्याजो अंदर से खोखला बना जाएंगे
फासले बहुत थे हमारे दरमियांइतने पर भी हम नापते गएहमारी तो आपके करीब आने की चाहत थीपर आप ही दूर भागते गएदिल के मामलों में भी क्या जिद्दोजहदपर आपके तो हाथ-पांव कांपते गए
हम किस्मत की लकीरों सेतुमको नहीं चुराएंगेखुद को इतना काबिल बनाएंगेकि आप खुद-ब-खुद चलकरहमारे पास आएंगे
Tumko Nahin churayenge
Khud Ko itna kabil banayenge
Ki aap khud b khud chalkar
Hamare paas Aayenge
***
Break up Status
काश कोई हमसे हंसकर बोल देता
हमें देखकर लोग रूठते बहुत हैं
पता नहीं हमने उनका क्या ले लिया
अपनी उंगली पर हमको तौलते बहुत है
2 line breakup shayari
हर लमहे अधूरे से हैं तेरे बिनावापस आ जाओ तो कोई बात बने
तेरे नाम से ही जिगर में आग लग जाती हैअंदर ही अंदर जल कर ज्वालामुखी बन चुके हैं पूरे
दुनिया में लगभग सबके ही डबल रोल हैं
सामने मीठे बोल, पीछे नीयत झोल है
कोई मेरी तकलीफ में साथ खड़ा नहीं होता
जब होता है किसी और को दर्द, अब मैं भी नहीं रोता
कोई गवाही नहीं देगा मेरी बर्बादी कीमेरे साथ किए गए गुनाह की, मेरी तबाही की
रो-रो कर टूटकर मजबूत हो गए इतनेदर्द में भी अब तो मुस्कुराते बहुत हैं
तकदीर तो एकदम तीर सी हो गई हैबिना भाग्य वाली लकीर सी हो गई है
दिल तो मेरा बस एक खाली समंदर हैन बाहर से कुछ बचा, न कुछ अंदर है
तारा टूटता देखकर भी अब कुछ नहीं मांगतेभरोसा टूटने की एक वजह सनम तू भी है
दर्द का जाने मुझसे क्या नाता हैसबसे पहले मुझ पर अपना हाथ आजमाता है
उन्हें शिकायत थी हमारी मोहब्बत सेहमें मोहब्बत से ज्यादा मजबूरियों से शिकायत है
जब हद से ज्यादा किसी को चाहोगेतो बाद में उसके इशारों पर नाचोगेयह सिर्फ सुनी-सुनाई बात नहीं हैयकीन नहीं है तो करके देख लोभुगत जाओगे तो जनाब अपने आप मानोगे
जाने क्यों लोग बदल जाया करते हैंजिससे ताल्लुक न के बराबर होउससे भी बहल जाया करते हैं
जो कल तक बहुत अच्छे से जानते थे मुझेवे आज पहचानते तक नहींजिन्हें मेरी तकलीफ में भी तकलीफ थीवे हमारे आंसू गिनते-छानते तक नहीं
इश्क अधूरा, प्यार अधूरामोहब्बत भी अधूरी हैइन शब्दों में ही अधूरा पनइसलिए जिंदगी भी अधूरी है
जिंदगी मुझे एक दिन भुला देगीइतना तो यकीन है हमेंमेरी खामोशी एक दिन तुम्हें रुला देगी
परवाह करते थे बेपनाह उनकीमोहब्बत भी बेहिसाब उनसेबर्बाद करना था उन्हें किसी चाहने वाले कोइसीलिए ले लिया सारा हिसाब हमसे
Mohabbat Bhi behisaab unse
Barbad karna tha unhen kisi chahane Wale Ko
Isiliye le liya Sara hisaab humse
***
हजार गलतियां नजर आती है हर किसी को हममें
हमारे अकेले रहने की एक वजह यह भी है
Hajaar galtiyan Najar aati Hai har kisi Ko ham mein
Hamare akele Rahane ki ek vajah yah bhi hai
***
रुलाने के लिए तो अपने ही बहुत हैं
पराए तो दूर होते हैं
किसी दिन ज्यादा हंस लेते हैं अगर
तो अगले पल जरूर रोते हैं
Paraaye To Dur hote hain
Kisi din jyada Hans lete hain agar
Agle pal jarur rote Hain
अपने दर्द को दिल में दबाना सीख लिया है हमने
जरा तुम भी तो बताओ कि
तुमने क्या सीखा है हमसे मोहब्बत करके
न सीरत से मतलब रखते हैंन सूरत से मतलब रखते हैंइस धोखाधड़ी वाली दुनिया में हमअपनी जरूरत से मतलब रखते हैं
शायरी पढ़कर हमारी लोग हमको शायर समझ लेते हैंपर कोई नहीं समझता कि हम कितने दर्द में हैं
सुना है कि वक्त दर्द पर मरहम लगा देता हैमैंने तो अभी तक इस Doctor को नहीं देखा
किसी को खोकर दर्द में होने से डर नहीं लगता
जितना किसी का होने में लगता है
इश्क बेशुमार नहीं किया करतेशिकवे गिले भी बार-बार नहीं किया करतेबेशर्तों पर जिंदगी जीते रहो नाकिसी का हद से ज्यादा इंतजार नहीं किया करते
गर चाहोगी तो रिहा कर देंगे अपनी गिरफ्त से तुम्हेंमिलाओ तो सही उस शख्स से जो हमसे ज्यादा तुम्हें चाहे
रोग जितना पुराना होता हैनासूर बन जाता हैमसला है दिलों का मिलनान मिले तो कसूर बन जाता है
उन्हें तकलीफ है जितनीउससे ज्यादा दर्द में हम हैंहमने तो अपना जीवन तक जलाया हैसबसे शराफत करके
आंसू जो निशानी थे कभीसादेपन और भोलेपन की हमारीआज सहारा हैहमारे अकेलेपन का
जब इश्क पल भर में हो जाता हैतो उससे मिला दर्द पल भर में क्यों नहीं जाता
इश्क ही इश्क की कीमत होती हैजनाब पैसों से हर चीज नहीं खरीदी जाती
खुशी हमसे खफा-खफा रहती हैजिंदगी भी रफा-दफा रहती हैखुद से ज्यादा करते हैं मोहब्बत उनसेपर मेरी मोहब्बत मुझसे बेवफा रहती है
कसम है तुम्हें ना रोने कीसजा है हमारी ना होने कीअब घुट-घुट सारी उम्र बिताओगेरोकर मन हल्का ना कर पाओगेये बेवफाई का सिला हैअपनी करनी का फल मिला हैअब दर्द में जिंदगी भर रहोगेभूल से भी दोबारा मोहब्बत ना करोगे