बिग बॉस मराठी 5 की भव्य शुरुआत के बाद, पहले हफ्ते में ही ड्रामा और तकरार देखने को मिली।

रितेश देशमुख के साथ नई होस्टिंग और चक्रव्यूह थीम ने शो में चार चांद लगा दिए।

निक्की तंबोली और वर्षा उसगांवकर के बीच तकरार और पहले नॉमिनेशन टास्क में बहस ने शो में रंग भर दिया।

अब बारी है पहले वीकेंड का वार की, जहां कंटेस्टेंट्स को मिलेंगे रियलिटी चेक्स और होगी पहली एलिमिनेशन।

पहला वीकेंड का वार एपिसोड रात 9 बजे कलर्स मराठी पर प्रसारित होगा।

साथ ही, इसे जियो सिनेमा प्रीमियम पर भी HD में देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।

इस हफ्ते कौन होगा बाहर? जानिए पहले एलिमिनेशन में किसे घर से बाहर होना पड़ेगा!